Title ~ प्यार को हो जाने दो Lyrics
Movie/Album ~ दुश्मन Lyrics- 1998
Music ~ उत्तम सिंह
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~कुमार सानू, लता मंगेशकर
प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो…
प्यार के बीच में हम नहीं आएँगे
जिस तरफ ले चला दिल, चले जाएँगे
चैन सा आ गया, यूँ लगा दिल गया
अभी न गया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो…
मुझको आँखों से दिल में उतर जाने दो
कुछ बिगड़ जाने दो, कुछ संवर जाने दो
इक बहाना बने, इक फ़साना बने
अभी न बना तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो…
आज कल फिर कभी, फिर कभी बाद मे
बात रह जाएगी, याद ही याद मे
जो नहीं है कहा, जो नहीं है किया
अभी न किया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
ला ला ला…