Raat Andheri Door Savera Lyrics- Mukesh, Aah
Title : रात अँधेरी दूर सवेरा
Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मुकेश
रात अँधेरी दूर सवेरा
बरबाद है दिल मेरा हो
रात अँधेरी…
आना भी चाहें, आ ना सके हम
कोई नहीं आसरा
खोई है मंज़िल रस्ता है मुश्किल
चाँद भी आज छुपा, हो
रात अँधेरी…
आह भी रोये, राह भी रोये
सूझे न बाट कोई
थोड़ी उमर है, सूना सफ़र है
मेरा न साथ कोई, हो
रात अँधेरी…