Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Rasik Balma Lyrics- Lata Mangeshkar, Chori Chori
Title : रसिक बलमा
Movie/Album: चोरी चोरी (1956)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
रसिक बलमा, हाय दिल क्यों लगाया
तोसे दिल क्यों लगाया, जैसे रोग लगाया
जब याद आये तिहारी, सूरत वो प्यारी प्यारी
नेहा लगा के हारी, तङपूं मैं गम की मारी
रसिक बलमा…
ढूंढे हैं पागल नैना, पाए ना इक पल चैना
डसती है उजली रैना, कासे कहूँ मैं बैना
रसिक बलमा…