Title ~ सुनिये तो रुकिये तो Lyrics Movie/Album ~ यस बॉस Lyrics- 1997 Music ~ जतिन-ललित Lyrics ~ जावेद अख्तर Singer (s)~अभिजीत
सुनिये तो, रुकिये तो क्यों हैं खफ़ा अरे कहिये तो ऐसी क्या जल्दी जाने की दीवाना हूँ माना सुनिये दीवाने की सुनिये तो, रुकिये तो…
ये शाम का दिलकश मंज़र ये साहिल और समंदर कहते हैं आप ना जायें हम पर ये करम फ़रमायें सुनिये तो कहती हैं बलखाती लहरें आप ज़रा कुछ देर तो ठहरें सुनिये तो, रुकिये तो…
इठलाती शोख़ हवाएँ भीगी रंगीन फ़िज़ायें जो आपको देखे जायें तो सीखे और अदायें सुनिये तो ये ज़ुल्फ़ें जो देखे बादल सारे बरस बरसे वो पागल सुनिये तो, रुकिये तो…