Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ तड़प Lyrics
Movie/Album~ डार्लिंग Lyrics 2007
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार
तड़प, तड़प, तड़प हो तुम
दिल की, जाँ की, हसरत हो तुम
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
तड़प, तड़प, तड़प हो तुम…
शामिल हुए हो जबसे ज़िन्दगी में
गहराइयों का आलम है आशिकी में
वक्त तब्दीलियाँ लाएगा मगर
कम होगा न मेरे इश्क का असर
अब तो जीना नहीं…
तुमसे लगाव दिल का इस कदर है
मुझको नहीं भी मेरी अब खबर है
कितने हैं ज़ख्म दिल में जान लो ना तुम
हैं कसम से मुश्किल में हम मान लो ना तुम
अब तो जीना नहीं…