Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tang Aa Chuke Hain Lyrics- Asha Bhosle, Light House
Title : तंग आ चुके हैं
Movie/Album: लाइट हाउस (1958)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले
तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम
तंग आ चुके
लो आज हमने तोड़ दिया, रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला ना करेंगे किसी से हम
ठुकरा न दें जहां को कहीं बेदिली से हम
तंग आ चुके
गर ज़िन्दगी में मिल गये फिर इत्तेफाक़ से
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम
ठुकरा न दें जहां को कहीं बेदिली से हम
तंग आ चुके
ओ आसमान वाले कभी तो निगाह कर
अब तक ये ज़ुल्म सहते रहे खामोशी से हम
ठुकरा न दें जहां को कहीं बेदिली से हम
तंग आ चुके…