Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई Tera Mujhse Hai Pehle Ka Naata Koi Hindi Lyrics
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई Details :
Song Title: Tera Mujhse Hai Pehle Ka Naata Koi
Movie: Aa Gale Lag Jaa
Singer: Kishore Kumar, Sushma Shrestha
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Music: R. D. Buraman
Tera Mujhse Hai Pehle Ka Naata Koi Lyrics
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
देखो अभी खोना नहींं
कभी जुदा होना नहीं
देखो अभी खोना नहींं
कभी जुदा होना नहीं
अब के यूॅ ही मिले रहेंगे दोनों
वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
वादे गये बातें गयीं
जागी जागी रातें गयीं
चाहा जिसे मिला नहीं
तो भी हमें गिला नहीं
अपना है क्या जिये मरें चाहे कुछ हो
तुझको तो जीना रास आ गया
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना