Title : तेरे बिन सूने नयन Lyrics
Movie/Album/Film: मेरी सूरत तेरी आँखें Lyrics-1963
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics : शैलेन्द्र
Singer(s): मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
तेरे बिन सूने नयन हमारे
बाट तकत गए साँझ-सकारे, हाय
तेरे बिन सूने…
रात जो आए, ढल जाए प्यासी
दिन का है दूजा नाम उदासी
निंदिया न आए, अब मेरे द्वारे
तेरे बिन सूने…
जग में रहा मैं, जग से पराया
साया भी मेरा मेरे पास ना आया
हँसने के दिन भी रोके गुज़ारे
तेरे बिन सूने…
ओ अनदेखे, ओ अनजाने
छुपके ना गा ये प्रेम तराने
कौन है तू, मोहे कुछ तो बता रे
तेरे बिन सूने…