तेरे इश्क़ में नाचेंगे Tere Ishq Mein Naachenge Lyrics in Hindi
Tere Ishq Mein Naachenge Song Details :
Song Title: Tere Ishq Mein Naachenge
Movie: Raja Hindustani
Singer: Alisha Chinai, Kumar Sanu, Sapna Mukherjee
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Sairfi, Shravan Rathod
Label: Tips Music.
Tere Ishq Mein Naachenge Lyrics in Hindi
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
दम दम दबा
डुबा डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनाएंगे
सागर छलकाएंगे
न होश में आएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
झूमेंगे जाएंगे
हम ढोल बजाएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनाएंगे
सागर छलकाएंगे
न होश में आएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तू ने तड़पाया है
तुझको तड़पाएँगे
तड़पाएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
डम डम डुबा डुबा
डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
गालों की लाली है तेरे लिए
होठों की प्याली है तेरे लिए
गालों की लाली है तेरे लिए
होठों की प्याली है तेरे लिए
दिल चाहिए
इतना बता तुझको क्या चाहिए
ये हॅसने की जागीरें
हम तुझपे लुटाएंगे
तुझे दिल में बसाएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
तेरी तिजोड़ी का सोना नहीं
दिल है हमारा खिलौना नहीं
ओह तेरी तिजोड़ी का सोना नहीं
दिल है हमारा खिलौना नहीं
कैसे खरीदोगे तुम प्यार में
बिकते नहीं दिल ये बाज़ार में
वो चीज़ नहीं हैं हम
जो यूं बिक जाएंगे
हम तो टकराएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
दम दम दबा
डुबा डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
दम दम दबा
डुबा डुबा डुबा
डम डम डुबा डुबा
कहाँ से आया है तू?
हम को लगता पराया है तू
अपनों की महफ़िल बेगाने हम
सब की असलियत को पहचानने हम
ओह अपनों की महफ़िल बेगाने हम
सब की असलियत को पहचानने हम
पत्थर की मूरत से टकड़ा गए
अच्छा हुआ होश में आ गए
औक़ात किसी की क्या हम
सब को बताएंगे अब न
शर्माएंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है
मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनाएंगे
सागर छलकाएंगे
न होश में आएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तू ने तड़पाया है
तुझको तड़पाएँगे
तड़पाएँगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे
तेरे इश्क़ में नाचेंगे.
Best Short Facts on this song :
तेरे इश्क़ में नाचेंगे –
music director-नदीम सैफी
singer- अलीशा चिनाय
song composer- नदीम सैफी
lyricist- समीर
Movie – राजा हिंदुस्तानी