Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – तेरे लिए पलकों की Lyrics
Movie/Album- हरजाई -1981
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- निदा फ़ाज़ली
Singer(s)- लता मंगेशकर
तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे छाया बनूँ
आजा साजना
तेरे लिए पलकों की…
महकी-महकी ये रात है
बहकी-बहकी हर बात है
लाजो मरूँ, झूमे जिया
कैसे ये मैं कहूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की…
नया-नया संसार है
तू ही मेरा घर-बार है
जैसा रखे खुशी-खुशी
वैसे ही मैं रहूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की…
प्यार मेरा तेरी जीत है
सबसे अच्छा मेरा मीत है
तेरे लिए रोऊँ पिया
तेरे लिए हँसूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की…
Pingback: 100 Greatest Bollywood Song Lyrics of All Time | All time Best Songs Lyrics – Lyrics in Hindi