Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Teri Duniya Mein Jeene Se Lyrics- Hemant Kumar, House No.44
Title : तेरी दुनिया में जीने से
Movie/Album: हाउस नंबर ४४ (1955)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: हेमंत कुमार
तेरी दुनिया में जीने से
तो बेहतर है कि मर जाएँ
वही आँसू, वही आहें
वही ग़म हैं जिधर जाएँ
कोई तो ऐसा घर होता
जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं
जहाँ पहुँचे, जिधर जाएँ
तेरी दुनिया में…
अरे ओ आसमाँ वाले
बता इसमें बुरा क्या है
खुशी के चार झोंके गर
इधर से भी, गुज़र जाएँ
तेरी दुनिया में…