Thodi Si Zameen Thoda Aasmaan Lyrics-Lata Mangeshkar, Bhupinder Singh, Sitara

Title – थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां Lyrics
Movie/Album- सितारा -1980
Music By- राहुल देव बरमन
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- लता मंगेशकर, भूपेंद्र सिंह

थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां
तिनकों का बस एक आशियाँ
थोड़ी सी ज़मीं…

माँगा है जो तुमसे वो ज़्यादा तो नहीं है
देने को तो जाँ दे दें, वादा तो नहीं है
कोई तेरे वादों पे जीता है कहाँ
तिनकों का बस एक…

मेरे घर के आँगन में छोटा सा झूला हो
सोंधी-सोंधी मिट्टी होगी, लिपा हुआ चूल्हा हो
थोड़ी-थोड़ी आग होगी, थोड़ा सा धुआँ
तिनकों का बस एक…

रात कट जाएगी तो कैसे दिन बिताएँगे
बाजरे के खेतों में कौए उड़ायेंगे
बाजरे के सिट्टों जैसे बेटे हो जवां
तिनकों का बस एक…

Leave a Reply