Tim Tim Tim Taaron Lyrics-Talat Mahmood, Lata Mangeshkar, Mousi
Title : टिम टिम टिम तारों
Movie/Album: मौसी (1958)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर
टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पले
टिम टिम टिम तारों…
झिलमिलाती हैं शबनम की परछाईयाँ
दूर परियाँ बजाती हैं शहनाइयाँ
चाँद किरनों की जाली पहन झूमता
चाँदनी ले रही देखो अँगड़ाईयाँ
टिम टिम टिम तारों…
आज कलियों के मन में नया गीत है
आज लहरों में जादू का संगीत है
गूँजती हर दिशा में नयी रागिनी
आज मन है मगन झूमती प्रीत है
टिम टिम टिम तारों..