Title~ तू आशिक़ी है Lyrics
Movie/Album~ झंकार बीट्स 2003
Music~ विशाल-शेखर
Lyrics~ विशाल ददलानी
Singer(s)~ के.के.
तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है…
प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है…
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है…