Tu Mil Dil Khile Lyrics- Kumar Sanu, Criminal

Title ~ तू मिले दिल खिले Lyrics
Movie/Album ~ क्रिमिनल Lyrics- 1995
Music ~ एम.एम.क्रीम
Lyrics ~ इन्दीवर
Singer (s)~कुमार सानू, अलका याग्निक

तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले…

चन्दा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं, इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, इक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले…

प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते है
जितनी अदा, उतनी वफ़ा, जितनी अदा, उतनी वफ़ा
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले..

Leave a Reply