Title~ तुम दिल की धड़कन में Lyrics
Movie/Album~ धड़कन Lyrics 2000
Music~ नदीम -श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक, कुमार सानू
तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में…
दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वो पास आए
चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
बाहों में आ जाओ…
दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दिल को कितना चैन मिला
सबने इतना सताया है
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में…
कुमार सानू
देर न कर दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ ओ तू बेखबर
रूठ ना मुझसे जान-ए -जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढे तुझको
आ मिल जा तू मुझको
बाहों में आ जाओ…
कुछ ना कहो, अब चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
लौटाया है मीत मेरा
अँखियों से नदियाँ बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन
पूछो ना तेरे बिन
बाहों में आ जाओ…