Title~ तुम साँसों में Lyrics
Movie/Album~ हमको दीवाना कर गए Lyrics 2006
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार
तुम साँसों में, तुम धड़कन में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए
तुम साँसों में…
दिल आशना तेरे दर्द से
तेरे ख़्वाब से, तेरी प्यास से
शाम-ओ-सहर भीगे मेरे
हर पल तेरे एहसास से
ऐसी लगन लग गयी है यार
ऐसी लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
तुम जिस्म में, तुम जान में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना…
लम्हों में है बेचैनियाँ
जज़्बों में है मदहोशियाँ
तन्हाइयाँ क्या तय करें
आवाज़ दें खामोशियाँ
ऐसी लगन…
तुम यादों में, तुम आहों में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना…