Tum Sabse Haseen Ho Lyrics-Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Mohabbat Zindagi Hai

Title : तुम सबसे हसीं हो Lyrics
Movie/Album/Film: मोहब्बत ज़िन्दगी है Lyrics-1966
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics : एस.एच.बिहारी
Singer(s): आशा भोंसले, महेंद्र कपूर

तुम सबसे हसीं हो और सबसे जवां हो
अजी मेरी नज़र में आई हो, आई हो
जन्नत भी तुम्हीं हो, दुनिया भी तुम्हीं हो
अजी मेरी नज़र में आए हो, आए हो
तुम सबसे हसीं हो…

शाम सवेरे देखूँ बस एक ही सपना
साथ मेरे जब तुम हो, सब कुछ है अपना
रातें भी अपनी, दिन भी अपने, तुम भी अपने सैय्याँ, हो
तुम सबसे हसीं हो…

भूल नहीं की मैंने दिल तुमको दे कर
कौन है इस दुनिया में अजी तुमसे बेहतर
बाहों में मेरी गुनगुना के, मुस्कुरा के आ जाओ
तुम सबसे हसीं हो…

आज मेरी नज़रों को, होगा ना धोखा
आज तुम्हें है दिल की, आँखों से देखा
तुमसे ही मिलकर, मेरे दिलबर, दिल ने जाना, तुम क्या हो
तुम सबसे हसीं हो…

Leave a Reply