Title : तुमको हमारी उमर लग जाए Lyrics
Movie/Album/Film: आई मिलन की बेला Lyrics-1964
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics : हसरत जयपुरी
Singer(s): लता मंगेशकर
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुमको हमारी उमर लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ…
मुरादें हों पूरी, सजे हर तमन्ना
मुहब्बत की दुनिया के, तुम चाँद बनना
बहारों की मंज़िल पे हँसना-हँसाना
ख़ुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म न आये
तुमको हमारी उमर लग जाए…
मुझे जो ख़ुशी है, तुम्हें क्या बताऊँ
भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊँ
कहीं हो न जाऊँ, ख़ुशी से मैं पागल
तुम्हें देख कर और भी मुस्कुराऊँ
खुदा दिलजलों की नज़र से बचाए
तुमको हमारी उमर लग जाए…
सितारों से ऊँचा हो रूतबा तुम्हारा
बनो तुम हर इक ज़िन्दगी का सहारा
तुम्हें जिससे उल्फ़त हो मिल जाए तुमको
समझ लो हमारी दुआ का इशारा
मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाए
तुमको हमारी उमर लग जाए…