Title~ तूने मुझे पहचाना नहीं Lyrics
Movie/Album~ राजू चाचा Lyrics 2000
Music~ जतिन -ललित
Lyrics~ इरशाद कामिल
Singer(s)~ शान
संजना, संजना
आय एम सॉरी, मैंने आपको पहचाना नहीं
तेरे लबों पे इनकार है
मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो है सब निशानियाँ
हाँ इसी का तो नाम प्यार है
तूने मुझे पहचाना नहीं
जाना मैं कोई अंजाना नहीं
आशिक हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
तूने मुझे पहचाना नहीं…
नाम बता के तू कहती है
तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी
ये कहती है तू है झूठी
काँटा न था जो निकल गया
कागज़ न था जो खो गया
लिखा है दिल पे ये तेरे
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना नहीं…