Ui Amma Ui Amma Lyrics-Kishore Kumar, Asha Bhosle, Mawaali

Title – उई अम्मा उई अम्मा Lyrics
Movie/Album- मवाली Lyrics-1983
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोंसले

उई अम्मा उई अम्मा
मुश्किल ये क्या हो गयी
मेरे बदन में तूफ़ाँ उठा तो
साड़ी हवा हो गयी
उई अम्मा उई अम्मा…

बोलो इन कपड़ों में लगती हूँ मैं कैसी
हर कपड़ा खिलता ,है सुंदर है तू ऐसी
आगे तेरे कोई है क्या परी क्या अप्सरा
उई अम्मा उई अम्मा…

मौसम ने देखा तो वो भी हुआ दीवाना
तुझ जैसा दीवाना तुमने सबको जाना
देखो नहीं तुम इस तरह, आने लगी मुझको हया
उई अम्मा उई अम्मा…

मैं चंचल यौवन को कैसे भला सँभालूँ
बाहों में आजा तू, सबसे तुझे छिपा लूँ
तुझपे रहे पहरा मेरा, बाहें मेरी परदा तेरा
उई अम्मा उई अम्मा..

Leave a Reply