Title~ वो चाँद जैसी लड़की Lyrics
Movie/Album~ देवदास 2002
Music~ इस्माइल दरबार
Lyrics~ नुसरत बद्र
Singer(s)~ उदित नारायण
वो चाँद जैसी लड़की, इस दिल पे छा रही है
आँखों के रास्ते से, इस दिल में आ रही है
वो चाँद जैसी…
अल्हड़ -सी भोली भाली, मासूम ये शरारत
बदली नहीं है अब तक, बचपन की उसकी आदत
तड़पा रही है यादें, हो जाऊँ ना, ना हो जाऊँ
हो जाऊँ ना मैं पागल
आ जाए सामने वो, ये जान जा रही है
वो चाँद जैसी लड़की…
मेरा चाँद बादलों में, क्यों जा के खो गया है
अब दूर इस कदर वो, क्यों मुझसे हो गया है
क्यों जी रहा हूँ तन्हाँ, ये याद भी नहीं है
बस इतना याद है के, वो याद आ रही है
वो चाँद जैसी लड़की…