Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Wo Hain Zara Khafa Khafa Lyrics-Lata, Rafi, Shagird
Title : वो हैं ज़रा खफा खफा Lyrics
Movie/Album/Film: शागिर्द Lyrics-1967
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics : मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s): मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर
वो हैं ज़रा खफा ख़फा
तो नैन यूँ चुराए हैं
के हो
ना बोल दूँ तो क्या करूँ
वो हँस के यूँ बुलाए हैं
के हो
हँस रही है चांदनी
मचल के रो ना दूँ कहीं
ऐसे कोई रूठता नहीं
ये तेरा ख़याल है
करीब आ मेरे हसीं
मुझको तुझसे कुछ गिला नहीं
बात यूँ बनाए हैं
के हो..
फूल को महक मिले
ये रात रंग में ढले
मुझसे तेरी जुल्फ गर खुले
तुम ही मेरे संग हो
गगन की छाँव के तले
ये रुत यूँ ही भोर तक चले
प्यार यूँ जताए हैं
के हो…
ऐसे मत सताइए
ज़रा तरस तो खाइए
दिल की धड़कन मत जगाइए
कुछ नहीं कहूँगा मैं
ना अन्खड़ियाँ झुकाइए
सर को काँधे से उठाइये
ऐसे नींद आये है
के…