Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Ya Dil Ki Suno Lyrics-Hemant Kumar, Anupama
Title : या दिल की सुनो Lyrics
Movie/Album/Film: अनुपमा Lyrics-1966
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics : कैफ़ी आज़मी
Singer(s): हेमंत कुमार
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को खुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नहीं
हँसते हुए क्या-क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
या दिल की सुनो…
एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माना हम तुम्हें कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
या दिल की सुनो…
क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो..