Title – यार मेरा खो गया Lyrics
Movie/Album- डांस डांस Lyrics-1987
Music By- बप्पी लाहिरी
Lyrics- अनजान
Singer(s)- अलीशा चिनाय
यार मेरा खो गया
प्यार मेरा खो गया
दिल में है तू
जाँ में है तू
यार मेरा खो गया…
वो नज़र यार की
जब तक ना आवाज़ दे
प्यार का गीत वो
होठों पे कैसे सजे
यार मेरा खो गया…
रात दिन, अश्कों की
बरसात है ज़िन्दगी
बिन तेरे, दर्द की
सौगात है ज़िन्दगी
यार मेरा खो गया…
दर्द के दायरे
हद से गुज़रने लगे
पलकों से टूट के
नग्में बिखरने लगे
प्यार का रहनुमा
किस मोड़ पे खो गया
देखते देखते
सब कुछ धुआँ हो गया
यार मेरा खो गया…