Title – ये दिन तो आता है Lyrics
Movie/Album- महान -1983
Music By- राहुल देव बरमन
Lyrics- अनजान
Singer(s)- आशा भोंसले, राहुल देव बरमन
ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है खो जाए
आगे जो होना है, होना है हो जाए
अरे ये दिन तो आता है…
जब कोई दिल में समाता है
क्या आग दिल में लगाता है
सोई मोहब्बत जगाता है
रातों की नींदे उड़ाता है
यादों में ख्वाबों में चोरी से आ जाए
आए तो प्यासा दिल दीवाना हो जाए
अरे ये दिन तो आता है…
हम हो के दीवाने आए हैं
दिल की ये सौगात लाए हैं
साँसों पे तेरे ही साए हैं
सपने तेरे दिल पे आए हैं
कोई भी जाने ना, कैसे दिल आ जाए
आ जाए दिल में जो, दिल से वो ना जाए
अरे ये दिन तो आता है…