Iconic Song Detail
Song Title:Iconic
Singer:King
Music: Auhm
Lyrics:King
Iconic Lyrics in Hindi
केह्ंदे हर गाना हिट मुंडा आइकॉनिक
दे दो जेहदी वी नज़म राजा राइड ओं इट
इफ़ योउ थे फू**ईग प्राइज़
ऑल मी आइज़ ओं इट
ईम कमिंग फॉर योउ
जब जिगर जले तब तब
आँखों में आग उठे
जब शिखर चढ़े तब
एक को देख के लाख जुटे
जब कदर करी मेरी रूह तो
यह जज़्बात लूटे
राजा शब्दों की कीच से
जब भी उठे बेदाग उठे
वोआह
मत नीचे रखो कॅमरा
मुझको देखने दो
नही मिलते ज़मीन पे तारे
ऐसे देखने को
मेरा सब गेया दो तुम
मुझको देखने दो
रो डून ना कहीं
बड़ा तरसा यह मंज़र देखने को
जब जाता था स्टूडियो
500 रुपये लेके जेब में
हर एक गाने को 25 मिनिट में
रेकॉर्ड ऐसे 4 किए एक टके में
माना जेब में नही था मेरे पैसा
फिर भी ध्यान रखा था मैने सपने का
मैने सीख लिया था हुनर
काई दर्द को दिल में दबा के ही रखने का
मुझे पता नही क्या होती मेहनत
किस बात से रह लून खफा
जब दिल से करोगे सफ़र
हर पल का भी होगा अपना मज़ा
आज मैं लाखों कमाता हूँ सोच के
मेरे अपनों की है दुआ
जो कभी भूख लगे मेरे अपने को
या कभी चाहिए हो डॉवा
तो उनको देखना ना पड़े दुनिया को
के पैसा किसी का ना हुआ
बस उनको खड़ा मिले यह किंग
के बदले में देना फिर से दुआ
यह मुझपे डिस लिखने चले जो
इनके लिए भी माँगूँ दुआ
के बस खुश रहें तेरे मा बाप
और घर पे खाना रखा हुआ
कहने को तो मैं बातें
10 कह डून किसी की बेज़्ज़ती पर
पर ऐसे नाम का भी क्या साला
जो किसी को नीचा दिखा कर बने
और करता हूँ दिल से दिल तक सारी बात क्यूँ
क्यूँ की दुनिया बन के मिटती है
और हम खुद को मिटा कर बने
केह्ंदे हर गाना हिट मुंडा आइकॉनिक
दे दो जेहदी वी नज़म राजा राइड ओं इट
इफ़ योउ थे फू**ईग प्राइज़
ऑल मी आइज़ ओं इट
ईम कमिंग फॉर योउ
आए
नही जलता किसी से
मेरी खुद से खुद की लड़ाई
मैं हर बार ले ओँगा हिट
मेरे हाथों में फैली हाक्क की सिहाई
मैं दिल-ए-हाल सुना दूँगा
लाखों दिलों को मैने जितनी इज़्ज़त कमाई
यह सब दिया हुआ तुम लोगों का
के मैने है सिर्फ़ नाज़में बनाई
मैने छ्चोड़ा नही कुच्छ भी
मैं कर चुका सब कुच्छ
माँगा नही कुच्छ भी
मैं जीटा पड़ा सब कुच्छ
कितनों की आँखों में बन गया कल
मेरा बीता हुआ कल
मुझे चाहे तुम कुच्छ नही
सज़ा के दो
मिटा के दो
बना के लो
ऩफा ना हो नाम यह बदल देना
वफह ना हो सिला बुरा
नशे में जो
मज़ा ना हो जाम यह बदल देना
केह्ंदे हर गाना हिट मुंडा आइकॉनिक
दे दो जेहदी वी नज़म राजा राइड ओं इट
इफ़ योउ थे फू**ईग प्राइज़
ऑल मी आइज़ ओं इट
ईम कमिंग फॉर योउ