Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tabaah lyrics in Hindi sung by Gurnazar.
Tabaah Song Detail
Song : Tabaah Lyrics
Singer : Gurnazar
Music : GoldBoy
Lyrics : Gurnazar
Tabaah Lyrics in Hindi
जिथे जाना चौन्दी दुनिया
मैं उस राह होक आया
यारों इश्क ना करियो
मैं तबाह होके आया
हो जिथे जाना चौन्दी दुनिया
मैं उस राह होक आया
यारों इश्क ना करियो
मैं तबाह होके आया
ओहनू भूल जा किसे तरीके
अज दरगाह होक आया
यारों इश्क ना करियो
मैं तबाह होके आया
मैं तबाह होके आया (x8)
ओह जी करके दिल का सौदा नुक्सान हो गए
इश्क करके नज़र जी बदनाम हो गए
सुकून ढूँढ़ते थे परेशान हो गए
इश्क करके नज़र जी बदनाम हो गए
ओहनू मन के दिल दा हिसा
मैं बन गया इक किस्सा
मैं लोकां लईं कहानी
जो वाह वाह होक आया
मैं तबाह होके आया (x8)
मैं इश्क दी अग्ग विच
सड़के सवाह होक आया
मैं अपनी ही बर्बादी दा
गवाह हो गया
जेह्ड़ी पूरी नहियों होनी
ओह दुआ होक आया
मैं अपनेयाँ दे विच रहके वी
तनहा होक आया
मैं तबाह होके आया (x8)
ज़िन्दगी में ऐसे कुछ हादसे हुये
हम जज्बाती थे जज्बातों में बर्बाद से हुये
जिन्हें मानते हम खुदा का दिया तोहफा
वोह उनके लिये इक मामूली खैरात सी हुये
जो कहंदे सी बिन तेरे
मैं किसे नाल नी लेने फेरे
अज किसे होर ना हुँदै
ओहदे विअह होक आया
मैं तबाह होके आया (x8)