आनंद आनंद आनंद
आनंद यहाँ वह
मौसम हसीं जवा
आनंद यहाँ वह
मौसम हसीं जवा
कब से तेरे लिए
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
आनंद यहाँ वह
मौसम हसीं जवा
कब से तेरे लिए
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
ज़ालिम इन नज़रो की
मैं हु घायल हिरनी
ज़ालिम इन नज़रो की
मैं हु घायल हिरनी
कितना तदपि मैं
कितना तरसी मैं
कितना मचले दिल जला
कितनी मुश्किल से पाया
तेरा निशा
कैसे करू मैं बय
जल रही है मेरी जा
तेरी महफ़िल में शिकारी
बनके नशा मैं छायी
दिल से जब दिल टकराए
ायी क़यामत आई
मैं करूँ क्या करूँ यह बता
बहके मेरे कदम
होश नहीं है यहाँ
कंप रही है ज़ुबां
जल रही है मेरी जा
मनचली हू दिल की कली
नाश नष में है चिंगारी
ग़ाफ़िल तो ग़ाफ़िल है
जितके भी तुझसे मैं हरी
और तू यु मुझे ना सता
सुलगे पहले ही दिल का हर कर्म
देख ज़रा एहसा
जल रही है मेरी जा
आनंद यहाँ वह
मौसम हसीं जवा
कब से तेरे लिए
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा
जल रही है मेरी जा.
ज़हरीली – आनंद यहाँ वह lyrics
Movie/album- ज़हरीली
Singers- कृष्णा कल्ले
Song Lyricists- अभिलाष
Music Composer- शारदा राजन िएंगर
Music Director- शारदा राजन िएंगर
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- नीतू सिंह
Release on-