आस्मा ओढ़कर आये
हम अपने घर
बादलों में ढका है
यह कमरा मेरा
तुम्हे ख़्वाबों में मिलेंगे
अब्ब तारों से कहा है कि जरा जल पड़े
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
आस्मा ओढ़कर आये
हम अपने घर
बादलों में ढका है
यह कमरा मेरा
तुम्हे ख़्वाबों में मिलेंगे
अब्ब तारों से कहा है कि जरा जल पड़े
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
तेरी मेरी उल्फत जैसे है
शराब पुरानी कोई
मुद्दतों में और भी
इश्क़ हुवा नमकीन
लोगो मेरी दुल्हन हसीं
आज भी है नयी नवेली
तू जो मेरी दोस्त है मेरी सहेली
मुश्किल सही यह सफर
कितना हसीन है मगर
तू जो सान्ग में है
ऐसा लगे नयी नयी
कोई दुनिया है मेरी
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले.
१३ब: फियर हास् अ नई एड्रेस – आस्मा ोध केर lyrics
Movie/album- १३ब: फियर हास् अ नई एड्रेस
Singers- कृष्णन नायर शांतकुमारी चित्र (क.स. चित्र)
Song Lyrics/Lyricis- नीलेश मिश्रा
Music Composer- एहसान नूरानी
Music Director- एहसान नूरानी
Music Label- एवं
Movie Cast/Starring- र. माधवन
Release on- ६थ मार्च