कोई दिलपर है
कोई जाने जान है
जिसे दिल ढूंढता है
वो कहा है कहा है कहा है
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना रे
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
क्यों उड़ती है फूल पे तितली
क्यों सजती है घटा में बिजली
क्यों जलता है परवाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना रे
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
कोई चेहरा हो आँखों में
तो फिर ऐसा लगता है
सामने जो भी आता है
वो उसके जैसा लगता है
कोई चेहरा हो आँखों में
तो फिर ऐसा लगता है
सामने जो भी आता है
वो उसके जैसा लगता है
एक ही सूरत में हर सूरत
हर सूरत है प्यार की मूरत
कोई नहीं है अनजाना
कोई नहीं है अनजाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना रे
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना
इश्क़ किया तो जाना जाना
इश्क़ किया तो जाना.
ज़िन्दगी खूबसूरत है – इश्क़ किया तो जाना lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी खूबसूरत है
Singers- गुरदास मैं
Song Lyricists- आनंद राज आनंद
Music Composer- आनंद राज आनंद
Music Director- आनंद राज आनंद
Music Label- वीनस
Starring/Cast- गुरदास मान
Release on- ४थ अक्टूबर