उमीदों का तारा
उम्मीदों का
तारा किस्मत से
कुछ देर चमक
के टूट गया टूट गया
घर बार लुटा
बरबाद हुए
सायद चमन
को लूट गया लूट गया
जब तुम ही नहीं तो
दुनिया में
जीने की ख़ुशी भी
कोई नहीं कोई नहीं
अब आग लगे या बर्फ गिरे
अब आग लगे या बर्फ गिरे
अरमान भरा दिल
टूट गया टूट गया
उमीदों का तारा
आराम उठाये थे जितने
ग़म उनसे भी
ज्यादा हमको मिले
नाज़ुक था बहोत
छाला दिल का
नाज़ुक था बहोत
छाला दिल का
एक ठेस लगी और
फूट गया फूट गया
उमीदों का तारा
मौजों की शिकायत क्या कीजे
तूफानों का शिकवा क्या कीजे
मौजों की शिकायत क्या कीजे
तूफानों का शिकवा क्या कीजे
माथभर में
आके तस्वीर
का कलैंडर
टूट गया टूट गया
उमीदों का तारा.
१८५७ – उमीदों का तारा lyrics
Movie/album- १८५७
Singers- सुरैया जमाल शेख (सुरैया)
Song Lyrics/Lyricis- अंजुम पीलीभीती
Music Composer- सज्जाद हुसैन
Music Director- सज्जाद हुसैन
Music Label- सारेगामा
Movie Cast/Starring- निगार सुल्ताना
Release on-