उम्र तो प्यार करने की आई
उम्र तो प्यार करने की आई
अरे अरे बाबा रे बाबा
तू प्यार करना
हे मुझसे आँखे
हे मुझसे आँखे मिला मैं बता दू
हे मुझसे आँखे मिला मैं बता दू
अरे तौबा रे तौबा रे
दिल कैसे हाथों से जाए
उम्र तो प्यार करने की आई रे
हो तू प्यार करना न
प्यार करने का मौसम जो आये
दिल दिवाना मचलता ही जाए
हे दर्द साँसों में हो हल्का हल्का
प्यार दिल में उतरते ही जाए
आजा रे आजा रे बहो में गोरी
प्यार करे चोरी चोरी
बहारों का मौसम बीत न जाए
अरे जा हे आजा
के रुत बहरो की हो ाके छाये
अरे तौबा रे तौबा रे
शर्माना तेरा न जाए
हर लहर पे लिखी यह कहानी
हे हे
सुन ले तू हर कलि की जुबानी
साथ अपना तो है चार दिन का
यह कहानी है सदियों पुरानी
अरे आते आते सौख जवानी
कैसे कहा कब आये कोई भी
राज़ यह जान न पाए
मैं जणू क्या जाने
के प्यार की ऐसी तस्वीर है तू
के प्यार की ऐसी तस्वीर है तू
अरे तौबा रे तौबा रे
जो प्यार करना सिखाये
उम्र तो प्यार करने की आई
उम्र तो प्यार करने की आई
अरे अरे बाबा रे बाबा
तू प्यार.
ज़िन्दगी – उम्र तो प्यार lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी
Singers- किशोर कुमार
Song Lyricists- अनजान
Music Composer- राजेश रोशन
Music Director- राजेश रोशन
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- संजीव कुमार
Release on- ३१स्ट दिसंबर