Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
एक दिन फुर्सत में
थामें हाथ हमारे
ले गयी उस डगर पे
जहां रहती है बहारें
चल दिया हम भी घर से
हम के कुछ बेफिक्र से
दिल था अपने भरोसे
हम थे दिल के सहारे
एक दिन फुर्सत में
थामें हाथ हमारे
ले चले उस डगर पे
जहां रहती है बहारें
राह में मोड़ आया
रोशनी हो गयी काम
राह में मोड़ आया
रोशनी हो गयी काम
कुछ दिल घबराया के
कहाँ आ गए हम
आगे उस मोड़ के भी
तोह बहारें नहीं थी
आगे उस मोड़ के भी
तोह बहारें नहीं थी
भूले कुछ ख्वाहिशें
और ख्वाब थे बस हमारे
एक दिन फुर्सत में
थामें हाथ हमारे
ले गयी उस डगर पे
जहां रहती है बहारें
बेवजह लग रही थी
जब तलाश हमारी
बेवजह लग रही थी
जब तलाश हमारी
एक खुश्बू उठी और
रूट बदल गयी साड़ी
सामने तुम खड़े
थे फैला के बाहें
सामने तुम खड़े
थे फैला के बाहें
जैसे हर दर्द मेरा
खुद में रोके समाये
दिल बड़ा मुख़्तसर था
तेरे सीने पे सर था
यूँ लगा मर्र न जाए
इतनी खुशियों के मारे
एक दिन फुर्सत में
थामें हाथ हमारे
ले चले उस डगर पे
जहां रहती है बहारें
एक दिन फुर्सत में
थामें हाथ हमारे
ले चले उस डगर पे
जहां रहती है बहारें.
ज़िन्दग़गी रॉक्स – एक दिन फुर्सत में lyrics
Movie/album- ज़िन्दग़गी रॉक्स
Singers- सुनिधि चौहान
Song Lyricists- मुदस्सर अज़ीज़
Music Composer- अनु मलिक
Music Director- अनु मलिक
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast- सुष्मिता सेन
Release on- ६थ अक्टूबर