एक बात है Ek Baat Hai Lyrics in Hindi [2020] – Payal Dev

Ek Baat Hai Song Detail
Song Title: Ek Baat Hai
Singer: Payal Dev
Music: Jeet Gannguli
Lyrics: Kunaal Verma

Ek Baat Hai Lyrics in Hindi

एक बात है दिल में मेरे
ज़ुबान पे जो आती नही
चेहरा तेरा खो जाए पर
यादें तेरी जाती नही

हुँने तुझे सब कह दिया
ना कह सके कहना जो था
आखें मेरी पढ़ ले कभी
पलकों तले सब है लिखा

तू जान ले तू जान ले
जो बात है दिल में मेरे
ज़ुबान पे क्यूँ आती नही

सोचा ना कभी तेरे बाद में
मेरा क्या हुआ
खैर जाने दे मुझे यह बता
तू तो खुश है ना

तू मेरा ना सही
मैं तेरी हूँ आज भी
तेरा सफ़र चलता रहे
मेरा सफ़र रुका सही

जो बात है दिल में मेरे
ज़ुबान पे क्यूँ आती नही
चेहरा तेरा खो जाए पर
यादें तेरी जाती नही

ऐसी नही कोई जगह
जिसमें नही रहता हो तू
एक साँस भी ऐसी ना लून
जिसमें नही मेरा हो तू

तू जान ले तू जान ले

Music Video of Ek Baat Hai Song

Leave a Reply