Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- यह दिल
Singer(s)- अभिजीत भट्टाचार्य
Song Lyrics- समीर
Composer- नदीम सैफी
Director- नदीम सैफी
Music Label- टिप्स म्यूजिक
Starring/Cast – तुषार कपूर
Released Date- ४थ अप्रैल
यह दिल – एक में एक तू lyrics
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै
भूल के ये जहा
दो बदन एक जान
खो गए प्यार मै
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै
भूल के ये जहा
दो बदन एक जान
खो गए प्यार मै
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै
मैंने सुबह श्याम लिख लिया
इश्क़ का पयाम लिख लिया
हो आती जाती साँसों पे
सनम दिल पे तेरा नाम लिख दिया
मैं बना हूँ बस तेरे लिए
तू बनी है बस मेरे लिए
होंगे हम न कभी जुदा
हम ने मिलके फैसले किये
हम दीवाने बड़े
मुस्कुराये कभी
रो दिए प्यार मै
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै
साथ साथ आज हम चले
हारे न हम कभी भी हौशले
कोई न बुझा सका उसे
जो चला है तूफ़ान मई चले
दूर दूर इतने दिन रहे
हम किसी से कुछ नहीं कहे
ो इस मिलान की आरज़ू लिए
हर सितम ज़माने के साहे
मिट गए फैसले
इस सुभो के ठाले
सो गए े प्यार मै
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै
भूल के ये जहा
दो बदन एक जान
खो गए प्यार मै
एक मई एक तू
खो गए प्यार मै.