ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर – ज़रा बचके lyrics

इश्क़ इससे बर्बाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर
इस मूरख को फ़रहाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर

कशे को तोड़ न देना
कशे को तोड़ न देना
तुझे मजनू की कसम
उसे शिरी से मोहबत
मुझे लैला का है गम क्या
कशे को तोड़ न देना
तुझे मजनू की कसम
उसे शिरी से मोहबत
मुझे लैला का है गम
हाय हाय
मेरी जानेजिगर
ए मेरी जानेजिगर
देख तो ले एक नज़र
बुरी हालत है इधर
बुरी हालत है इधर
बुरी हालत है इधर
जलने लगा मेरा जिगर
मुझे इतना तो बता
दूर से तू बतला
मई हु दीवाना तेरा
बात आगे न बढ़ा
मन मेरा कहा

मुझको सूली न चढ़ा
हाय मन ले मेरा कहा
मुझको सूली न चढ़ा
आँखे मदमस्त मेरी
जान ले लूंगी तेरी
मुफत में जान न ले
मुफत में जान न ले
मुफत में जान न ले
अपनी निगाहों की कसम
ये मसा एक हृदया का है
हाय इस मूरख को फ़रहाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर
इस मूरख को फ़रहाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर

उसके घर जाओगे पछ्ताओगे बीटा
वह पत्थर भी पड़ेंगे
भैया जुटे भी पड़ेंगे
उल्लू की तरह रात को फरियाद करोगे
उल्लू की तरह रात को फरियाद करोगे
बेमौत मरोगे भैया अगर इश्क़ करोगे

सुन मेरे भाई सुना सुन मेरे भाई
नहीं है ये परिचय अच्छे
इश्क वो खेल नहीं है जिसे खेले बचे
हाय भैया रोमियो की कसम
सारी दुनिया की कसम
भैया रोमियो की कसम
सारी दुनिया की कसम

मजनू अंकल की कसम ौंटी लैला की कसम
मजनू अंकल की कसम ौंटी लैला की कसम
तुझे सुकला की कसम तुझे भोला की कसम
ए अपने बाप का बेटा है हाय
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर
इस मूरख को फ़रहाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर.

ज़रा बचके – ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर lyrics

Movie/album- ज़रा बचके
Singers- ग. म. दुर्रानी
Song Lyricists- राजा मेहदी अली खान
Music Composer- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Director- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- हेलेन
Release on-

Leave a Reply