ए दिलवालों प्यार न करना – ज़िन्दगी या तूफ़ान lyrics

ए दिलवालों प्यार न करना
इस पापी संसार से डरना
ए दिलवालों प्यार न करना

ए दिलवालों प्यार न करना
इस पापी संसार से डरना
ए दिलवालों प्यार न करना

दिल का सहारा लेके चले हम
वो भी सहारा टूट गया
वो भी सहारा टूट गया
इस तरह उनका दामन छोड़ा
इस तरह उनका दामन छोड़ा
जैसे के दमन छुट गया
अब क्यों रोना ाहे भरना
इस पापी संसार से डरना
ए दिलवालों प्यार न करना
ए दिलवालों प्यार न करना
इस पापी संसार से डरना
ए दिलवालों प्यार न करना

हो प्यार की बाजी खेलने वालो
कोई यहाँ की रीत नहीं
कोई यहाँ की रीत नहीं
हर तो इसकी हर है लेकिन
हर तो इसकी हर है लेकिन
जीत भी इसकी जीत नहीं
फिर हम पर इल्ज़ाम धरना
इस पापी संसार से डरना
ए दिलवालों प्यार न करना
मुश्किल जीना मुश्किल मरना
ए दिलवालों प्यार न करना.

ज़िन्दगी या तूफ़ान – ए दिलवालों प्यार न करना lyrics

Movie/album- ज़िन्दगी या तूफ़ान
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- नखशब जारचवी
Music Composer- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Director- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- प्रदीप कुमार
Release on-

https://www.youtube.com/watch?v=8PLXSOG1rBc

Leave a Reply