Movie Name/Album Name- ज़माना दीवाना
Singer(s)- सपना मुकेश
Song Lyrics- समीर
Composer- नदीम सैफी
Director- नदीम सैफी
Music Label- वीनस म्यूजिक
Starring/Cast – जीतेन्द्र
Released Date- २८थ जुलाई
ज़माना दीवाना – ओ रब्बा lyrics
लब पे दिल की बात है आई
मैं कैसे खामोश रहो
धड़कन कहती है जो मुझसे
कैसे तुझसे वो बात कहु
साथ छोड़ू न तेरा चाहे दुनिया हो खफा
साथ छोड़ू न तेरा चाहे दुनिया हो खफा
ये है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
ओ रब्बा
वादा तोड़ू न सनम चाहे कोई हो सितम
वादा तोड़ू न सनम चाहे कोई हो सितम
ये है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
हो रब्बा
साथ छोड़ू न तेरा चाहे दुनिया हो खफा
मैं तो जीऊँगी तेरे इंतज़ार में
आंसू पिऊँगी हर घडी मैं प्यार में
तेरी वफ़ा पे मुझे ऐतबार है
दिल क्या है तुझपे मेरी जान निसार है
होना था एक दिन दिल को दीवाना
किस्मत में तो था यह प्यार आने
हो दिल तो मैंने सठिया नाम तेरे लिख दिया
हो दिल तो मैंने सठिया नाम तेरे लिख दिया
ये है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
ओ रब्बा
साथ छोड़ू न तेरा चाहे दुनिया हो खफा
खामोश धर्ती फलक बेजुबां है
अपनी मोहब्बत का ये इम्तिहान है
रिश्ते दिलों के कोई तोड़ न सके
तूफ़ान की धरा कोई मोड़ न सके
हम तो लिखेंगे अपना फ़साना
जो जी में आये करले ज़माना
तेरी बाहों में राहु दर्द तेरा मैं साहू
तेरी बाहों में राहु दर्द तेरा मैं साहू
यह है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
ओ रब्बा
वादा तोड़ू न सनम चाहे कोई हो सितम
साथ छोड़ू न तेरा चाहे दुनिया हो खफा
यह है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
ओ रब्बा
यह है मेरा फैसला क्या है तेरा फैसला
ओ रब्बा ओ रब्बा ओ रब्बा ओ रब्बा.