कमाल करते हो Kamaal Karte Ho Hindi Lyrics – Afsana Khan

Song Title:Kamaal Karte Ho
Lyrics by: Abeer
Singer: Afsana Khan
Composer: Goldboy

Kamaal Karte Ho Lyrics in Hindi

कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोदोगे

कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोदोगे

धनदा यह मगर बेमिसाल करते हो
धनदा यह मगर बेमिसाल करते हो

तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

तुमने कहा था मैं सबसे जुड़ा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी

तुमने कहा था मैं सबसे जुड़ा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी

मत पूच्छो अब हाल
जो तुम बहाल करते हो
मत पूच्छो अब हाल
जो तुम बहाल करते हो

तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

सुना था किसी है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा

सुना था किसी है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा

यह जो बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते
बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते

तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो जे (4)

Music Video of Kamaal Karte Ho Song

Leave a Reply