Movie Name/Album Name- वक़्त हमारा है
Singer(s)- अलका याग्निक
Song Lyrics- समीर
Composer- नदीम सैफी
Director- नदीम सैफी
Music Label- टिप्स म्यूजिक
Starring/Cast – अक्षय कुमार
Released Date- २३र्ड जून
वक़्त हमारा है – कमी नहीं हैं लड़कियों की lyrics
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
अरे कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
पर तुझ पे ही दिल मेरा
आया है है है
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
एक से एक मैंने
देखि है हसीना
पर तेरे जैसा कोई नहीं मिला
हो एक से एक मैंने
देखि है हसीना
पर तेरे जैसा कोई नहीं मिला
फूल तो बागों में
यु खिले है हज़ारो
पर तेरे जैसा गुल नहीं खिला
ो जनजाना मैं
तेरा हूँ दीवाना
दीवाना कोई मुझसे कहा
मनाये से न माने
तुझे ये पहचाने
अनादि मेरा दिल है जवा
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
है लाखो परवाने
मेरे पीछे
मैंने दिल तो किसी को
नहीं दिया
है लाखो परवाने
मेरे पीछे
मैंने दिल तो किसी को
नहीं दिया
हु कुवारी तेरे लिए
दिल जानी
मैंने प्यार तो
किसी से नहीं किया
हुई मैं दीवानी है
बहकी जवानी
है जगे कैसे
कैसे अरमान
कैसे बताऊं सनम
क्या सुनौ
समझ ले तू मेरी दास्ताँ
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
कमी नहीं है लड़कियों की
सहर में
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है
पर तुझपे ही दिल मेरा
आया है है है.
https-//youtu.be/VPCrPA6lib0