कहती है झुकी झुकी नज़र – ज़िन्दगी और ख्वाब lyrics

कहती है झुकी झुकी नज़र
कहती है झुकी झुकी नज़र
दी है धड़कते दिल ने खबर
कोई प्यार लेके आज आएगा
आज कोई आएगा
कहती है झुकी झुकी नज़र
दी है धड़कते दिल ने खबर
कोई प्यार लेके आज आएगा
आज कोई आएगा
कहती है झुकी झुकी नज़र

कोई न पूछे मैं न कहूँगी
कौन है आने वाला
कोई न पूछे मैं न कहूँगी
कौन है आने वाला
मधुर मिलन की खुशियों में
मेरा मन हुआ मतवाला
मन हुआ मतवाला
देख रही मैं छुप छुप कर
कभी इधर तो कभी उधर
कोई प्यार लेके आज आएगा
आज कोई आएगा
कहती है झुकी झुकी नज़र

चुन चुन कोमल कलियाँ अपने
आँगन आज बिछउ
चुन चुन कोमल कलियाँ अपने
आँगन आज बिछउ
जब कोई आये चुपके चुपके
मन का दीप जलाओ
मन का दीप जलाओ
जगमग हो जाये डगर डगर
चमक उठे मेरा उजड़ा घर
कोई प्यार ले के आज आएगा
आज कोई आएगा
कहती है झुकी झुकी नज़र
दी है धड़कते दिल ने खबर
कोई प्यार लेके आज आएगा
कहती है झुकी झुकी नज़र
दी है धड़कते दिल ने खबर
कोई प्यार लेके आज आएगा
आज कोई आएगा
आज कोई आएगा.

ज़िन्दगी और ख्वाब – कहती है झुकी झुकी नज़र lyrics

Movie/album- ज़िन्दगी और ख्वाब
Singers- सुमन कल्याणपुर
Song Lyricists- रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
Music Composer- दत्ताराम वाडकर
Music Director- दत्ताराम वाडकर
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- राजेंद्र कुमार
Release on-

Leave a Reply