Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
चार्ल्स रजोन से निकली थी
एक उलटी सीडी कहानी
बेचार मजनू
हा लेला ने
रिकार्ड्स से में
की चालका पानी
दिल न टूटे थे आसमान से
बारिश गिरि थे
मेरे प्याले में
चार प्रदेशों
की पब्लिक में
कम को टेक फेका नाल में
है है ायी जाई
तू होगा अपने गओ
का राजा मेरे बाई
पर यहां
आपके राज्य में
जब तू आ..येगा
होगा कही का शेर
पर यहां का है चूहा
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
इन् गलियों से निकला था
इस लेक का राजा
कर्ली डॉक्टर बज़्ज़ी
भूल का बैंड भेजा
इस दुनिया के जो किस्से है
ख़फ़ी लम्बी तोड़ी
सालों से गिरते है
भूल भुलैया
में खोए थे
अब कहीं से मिल गए है
है है ायी जाई
तू होगा अपने गओ
का राजा मेरे बाई
पर यहां
आपके राज्य में
जब तू आ..येगा
होगा कही का शेर
पर यहां का है चूहा
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
पापारा पापै
सुबह सवेरे दिल तोड़ के जगो
बीटा मुह दो रोटी
खाओ खाओ दो रागों
बैठे थे रहो बेक्ड पेन्ने
बढ़ाया डॉक्टर बनने
वक़्त क्या है
बस एक सीढ़ी सी
चलती हुई देहद ही लाठी
पहाड़ियों के सोने में
इस शहर के कोने में
रहने वाले पागल होगी
अरे गुम जायेगा
साला गुम जायेगा
बड़का रास्ता ढूँढ़ते
ढूँढ़ते खो जायेगा
साल सलामत है
और कुछ भी हो जायेगा
है है ायी जाई
तू होगा अपने देश
का राजा मेरे बाई
पर यहां
आपके राज्य में
जब तू आ..येगा
होगा कही का शेर
पर यहां का है चूहा
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
क्या देख रहा है
पररा परेरा
पररा परेरा.
४०४ – क्या देख रहा है lyrics
Movie/album- ४०४
Singers- इमाद शाह
Song Lyrics/Lyricist- इमाद शाह
Music Composer- इमाद शाह
Music Director- इमाद शाह
Music Label- सागा म्यूजिक
Movie Cast/Starring- इमाद शाह
Release on- २०थ माय