क्यों आज कल – ७ १/२ फेरे: मोरे तन अ वेडिंग lyrics |

क्यों आजकल अक्सर कही
उड़ जाता है ये मन मेरा
क्यों आजकल अक्सर कही
उड़ जाता है ये मन मेरा
मुझे छोड़ कर वो किसके
घर उड़ जाता है ये मन मेरा

दिन कैसे गुजरे जब ये पता हो
दिन कैसे गुजरे जब ये पता हो
आने ही वाली है सपनो की मंजिल
मंजिल पे कोई अपना मिलेगा
मंजिल पे कोई अपना मिलेगा
तनहा फिर तो यु रहेगा नहीं दिल
पहले से ही पाणे को वो
मंजिल चला ये मन मेरा
क्यों आजकल अक्सर कही
उड़ जाता है ये मन मेरा
मुझे छोड़ कर वो किसके
घर उड़ जाता है ये मन मेरा

छुटेगा ऑंगन अपने सभी
ये छूटेगा आंगन अपने सभी ये
कहता है हम हो जायेंगे पराये
इतनी खुसी सी क्यों सब को है फिर
इतनी खुसी सी क्यों सब को है
मन में सदा ये हमें समझाए
उलझन मेरी देखे मगर
कुछ न करे ये मन मेरा
क्यों आजकल अक्सर कही उड़
जाता है ये मन मेरा
मुझे छोड़ कर वो किसके
घर उड़ जाता है ये मन मेरा
क्यों आजकल अक्सर कही
उड़ जाता है ये मन मेरा
मुझे छोड़ कर वो किसके
घर उड़ जाता है ये मन मेरा.

७ १/२ फेरे: मोरे तन अ वेडिंग – क्यों आज कल lyrics

Movie/album- ७ १/२ फेरे: मोरे तन अ वेडिंग
Singers- अन्तर चौधुरी
Song Lyrics/Lyricis- सुब्रत सिन्हा
Music Composer- शांतनु मोइत्रा
Music Director- शांतनु मोइत्रा
Music Label- वीनस
Movie Cast/Starring- जूही चावला
Release on- २९थ जुलाई

Leave a Reply