Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
Singer(s): ालीसा मेंडोंसा
Song Lyrics: जावेद अख्तर
Composer: एहसान नूरानी
Director: एहसान नूरानी
Music Label: टी-सीरीज
Starring/Cast : ह्रितिक रोशन
Released Date: २७थ नवंबर
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा – ख्वाबों के परिंदे lyrics
उड़े
खाबों के परिंदे
उड़े
खाबों के परिंदे
ओहो
खुले हैं जो पल
लगता है अब है जागे हम
फिक्रें जो थी
निकले उनसे आगे हम
हवा में बह रही है ज़िन्दगी
यह हम से कह रही है ज़िन्दगी
ओहो
उड़े
खाबों के परिंदे
उड़े
खाबों के परिंदे
ओहो
किसी ने छुआ तोह यह हुआ
फिरते है महके महके हम
खोयी हैं कहीं बातें नयी
जब हैं ऐसे बहके हम
हुआ है यूँ के दिल पिघल गए
बस एक पल में हम बदल गए
ओहो
रौशनी मिली
अब राह में है इक दिलकशी सी बरसी
हर खुशी मिली
अब ज़िन्दगी पे है ज़िन्दगी सी बरसी
अब जीना हमने सीखा है
याद है कल
जिसमे जादू ऐसा था
हम हो गए जैसे नए
वह पल जाने कैसा था
कहे यह दिल के जाउँ दिल की तू
जहाँ भी लेके जाए आरज़ू
ओहो
सो हो
उड़े
उड़े