गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
ये दुनिया ये गुल गुलशन
सब तेरे लिए है
झुमाती ये हवा दिल नशि रागिनी
ये घटा ये फ़िज़ा चाँद की चांदनी
सब तेरे लिए है
हो गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
ये दुनिया ये गुल गुलशन
सब तेरे लिए है
रंग बिरंगी ये धरती है
प्यार बड़ा हमसे करती है
रंग बिरंगी ये धरती है
प्यार बड़ा हमसे करती है
सर्दी गर्मी और बहरे
रिमझिम सावन की फुवारे
चार है मौसम
और ये चारो तेरे लिए है
गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
ऋतुवे अपने बेष को बदले
पत्ते सुख के गिर जाते है
ऋतुवे अपने बेष को बदले
पत्ते सुख के गिर जाते है
फिर से उन ऊँचे पेड़ो पे
ये हरे हरे पत्ते आते है
ये कुदरत के रंग न्यारे
तेरे लिए है
हो गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
ये दुनिया ये गुल गुलशन
सब तेरे लिए है
झुमाती ये हवा दिल नशि रागिनी
ये घटा ये फ़िज़ा चाँद की चांदनी
सब तेरे लिए है
हो गीत धुन सुर सरगम
सब तेरे लिए है
ये दुनिया ये गुल गुलशन
सब तेरे लिए है.
ज़िन्दगी खूबसूरत है – गीत धुन सुर सरगम lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी खूबसूरत है
Singers- सोनू निगम
Song Lyricists- आनंद राज आनंद
Music Composer- आनंद राज आनंद
Music Director- आनंद राज आनंद
Music Label- वीनस
Starring/Cast- गुरदास मान
Release on- ४थ अक्टूबर