Movie Name/Album Name- आज का अर्जुन
Singer(s)- लता मंगेशकर
Song Lyrics- अनजान
Composer- बप्पी लाहिरी
Director- बप्पी लाहिरी
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Starring/Cast – अमिताभ बच्चन
Released Date- १०थ अगस्त
आज का अर्जुन – गोरी हैं कलियाँ lyrics
आ आ आ आ आ आ……..
आ आ आ आ आ आ……..
गोरी है कलाईयॉ
तू लादे मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
गोरी है कलाईयॉ
तू लादे मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनाले मुझे बालमा
गोरी है कलाईयॉ
तू लादे मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनाले मुझे
बालमा
हो ओ ओ ओ ओ…गोरी है
कलाई चाहे काली हो कलाई
जो भी चूड़ी पहनाये फस जाए
हरी हरी चूड़ियों की देखे हरियाली
तुझे भीमा की न खेती सूख जाए
गोरी है कलाईयॉ
तू लादे मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनाले मुझे
बालमा
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बन्ना रे आया रे छैल भंवर जी आया
बन्ना रे आया रे छैल भंवर जी आया
मेरा बनके तू जो पिया साथ चलेगा
जो भी देखेगा वह हाथ मलेगा
मेरा बनके तू जो पिया साथ चलेगा
जो भी देखेगा वह हाथ मलेगा
प्यार यह अपना जब हद से बढ़ेगा
प्यार यह अपना जब हद से बढ़ेगा
होंगी तोह होंगी रुस्वाइयाँ
गोरी है कलाईयॉ
हो ओ ओ ओ ओ…भोला भाला भीमा
बम भोले का पुजारी
किसी नारी से नजर न मिलाये
नारी बड़ी प्यारी पर दिल की बिमारी
काहे रोग कोई दिल को लगाए
गोरी है कलाईयॉ
मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनाले मुझे बालमा
गोरी है कलाईयॉ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
माना की चर्चे होंगे
तेरे मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको
हम दिल हार के
माना की चर्चे होंगे
तेरे मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको हम दिल हार के
हमको पसंद है
हमको पसंद है
प्यार में तेरे दुश्वारियाँ
गोरी है कलाईयॉ
हो ओ ओ ओ ओ…आता जाते काटे
काहे मेरा रास्ता तू मेरा
यहां काहे मेरे गले पड़ जाए
चूड़ी पहनाने वाले और
भी है छोरे यहाँ
भीमा तेरे जैसे में न आये
गोरी है कलाईयॉ
मुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनाले मुझे बालमा
गोरी है कलाईयॉ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
अपना बनाके मुझे छोड़ न जाना
प्यार भरा दिल यह मेरा तोड़ न जाना
अपना बनाके मुझे छोड़ न जाना
प्यार भरा दिल यह मेरा तोड़ न जाना
दिल मेरा क़ुर्बान
दिल मेरा क़ुर्बान
कुर्बान तुझपर यह जवानिया
कुर्बान तुझपर यह जवानिया
गोरी है कलाईयॉ
तुझे हरी हरी चूड़ियाँ
गोरी है कलाईयॉ
तुझे हरी हरी चूड़ियाँ
अपना बनालू तुझे बालमा
अपना बनाले मुझे बालमा
अपना बनालू तुझे बालमा
अपना बनाले मुझे बालमा
आ आ आ आ आ आ………..