Movie Name/Album Name- ज़ंजीर
Singer(s)- आशा भोसले
Song Lyrics- गुलशन बावरा (गुलशन कुमार मेहता)
Composer- आनंदजी वीरजी शाह
Director- आनंदजी वीरजी शाह
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast – अमिताभ बच्चन
Released Date- ११थ माय
ज़ंजीर – चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो lyrics
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
मैं तोह रखूँ आईसी धार
के चक्कू बन जाए तलवार
के देखो रखवाके एक बार
न पीछे पछताना सरकार
यह ज़माना है तेज़ी का ज़माना
चक्कू चुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू चाहे भी हो कैसा
हो चक्कू चाहे भी हो कैसा
पत्थर पे घीसून मैं ऐसा
चक्कू चमकेगा चांदी जैसा
मजूरी लेती हूँ मैं दस पैसा
मजूरी लेती हूँ मैं दस पैसा
वह जीवन यार बिना कुछ नहीं
दिल जो प्यार बिना कुछ नहीं
नर ज्यूँ नार बिना कुछ नहीं
चक्कू धार बिना कुछ नहीं
जिस्सके घर में तेज़्ज़ हो चाक़ू
उसस्के घर में घुसे ना डाकू
हो उसस्के घर में घुसे ना डाकू
जिस्सके घर में तेज़्ज़ हो चाक़ू
डाकू चोरों से घर को बचाना
चक्कू चुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू चुरियाँ तेजज करा लो
मैं तोह रखूँ आईसी धार
के चक्कू बन जाए तलवार
के देखो रखवाके एक बार
न पीछे पछताना सरकार
यह ज़माना है तेज़ी का ज़माना
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
मिले सड़क पे कोई मवाली
हे मिले सड़क पे कोई मवाली
दारू पी के जो दे दे तुम्हें गाली
चाक़ू तेज़ करेगा रखवाली ी ीे
इस बात पे बच्चों मारो ताली
हो इस बात पे बच्चों मारो ताली
कल एक बोला मुझको हीर
तेरी जुल्फें हैं ज़ंजीर
तेरी दो आँखों के तीर
के मेरा गए कलेजा चीर
मैंने चुरी दिखाई झट से
मैंने चुरी दिखाई झट से
बोला बहिन जी मुझको फट से
बोला बहिन जी मुझको फट से
तुम राखी के दिन घर आना
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
मैं तोह रखूँ आईसी धार
के चक्कू बन जाए तलवार
के देखो रखवाके एक बार
न पीछे पछाहाना सरकार
यह ज़माना है तेज़ी का ज़माना
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो
चक्कू छुरियाँ तेजज करा लो.