चुपके ही चुपके न जाने – १८५७ lyrics |

चुपके ही चुपके
चुपके ही चुपके न जाने
क्या इशारे हो गए
क्या इशारे हो गए
हम तो उनके हो गए
और वो हमारे हो गए
हाँ हमारे हो गए
चुपके ही चुपके

इन भँवरों की उल्फत में
ना ना मेरी ाली
दिल खोत से भरपूर
वफ़ा से हैं ये खाली
देते हैं दग़ा मिल के
मोहब्बत में निराली
कस्मे हैं ये झूठी
लगावत है ये जाली
उनकी दुनिया लुट गयी
जो इनके प्यारे हो गए
इनके प्यारे हो गए
चुपके ही चुपके
चुपके ही चुपके
हाँ हाँ
चुपके ही चुपके

लेकिन मेरी सरकार
ये बातें हैं ख़याली
बजती नहीं हरगिज़ कभी
इक हाथ से ताली
हम वो हैं
के दिल दे के भी
रहते हैं सवाली
उसपर भी ये कहते हो
मोहब्बत से हैं खाली
ज़िन्दगी भर के लिए
हाँ ज़िन्दगी
ज़िन्दगी भर के लिए
हम तो तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
चुपके ही चुपके

क्या करे सा रे ग प् म प्
क्या करे सा रे गा गा मा पा
धा नि सा सा सा नि धा नि सा
नि धा प् ध प् म प् ग
माँ ध प् ध प् म प् ध
हां अ अ हा आ आ हा आ आ
चुपके ही चुपके
न जाने न जाने
न जाने क्या ईशारे हो गए
क्या इशारे हो गए
चुपके ही चुपके

ललचाये जो आँख
तेरी देख के सूरत
दम भरते हैं उल्फत का
जो करते हैं मोहब्बत
इक रोज़ एहि लाएँगे
सर पे तेरे आफत
आफत भी वो आफत
की कहें जिसको क़यामत
इनकी बातों में जो आये
बेसहारे हो गए
बेसहारे हो गए
चुपके ही चुपके
चुपके ही चुपके
चुपके ही चुपके
हाँ हाँ
चुपके ही चुपके

है हमसे ही दुनिया में
तेरे हुस्न की शोहरत
गर हम न हुए
पूजेगा फिर कौन ये सूरत
मिल जाओ मोहब्बत से
करो अब न बग़ावत
कब तक ये सितम
अब तो करो हम पे इनायत
प्यार से केहदो
ऐ फूलों प्यार से
प्यार से केहदो
ऐ फूलों
हम तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
चुपके ही चुपके
हम तो उनके हो गए
और वो हमारे हो गए
हाँ हमारे हो गए
हाँ हाँ हमारे हो गए
हाँ हमारे हो गए
ज़िन्दगी भर के लिए
हम तो तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ हाँ तुम्हारे हो गए
हाँ तुम्हारे हो गए
चुपके ही चुपके.

१८५७ – चुपके ही चुपके न जाने lyrics

Movie/album- १८५७
Singers- खान मस्ताना
Song Lyrics/Lyricis- अंजुम पीलीभीती
Music Composer- सज्जाद हुसैन
Music Director- सज्जाद हुसैन
Music Label- सारेगामा
Movie Cast/Starring- निगार सुल्ताना
Release on-

Leave a Reply