Movie Name/Album Name- ३६ चाइना टाउन
Singer(s)- अलका याग्निक
Song Lyrics- समीर
Composer- हिमेश रेशम्मिया
Director- हिमेश रेशम्मिया
Music Label- टिप्स म्यूजिक
Starring/Cast – अक्षय खन्ना
Released Date- ५थ माय
३६ चाइना टाउन – जब कभी lyrics
जब कभी मैं खो जाऊं
तोह मुझे ढूंढ लोगे ना
जब कभी मैं तनहा राहु
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना
जब कभी मैं खो जाऊं
तोह मुझे ढूंढ लोगे ना
जब कभी मैं तनहा राहु
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी मेरे मुश्किल हो
डगर तुम संग चलोगी ना
जब कभी मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना
जब कभी दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी टूटे ख्वाब
तोह तुम बुन लोगे ना
जब कभी मुझसे हो खता
मुझे बक्षा दोगे ना
जब कभी मेरी नुम हो नज़र
मुझे प्यार दोगे ना
जब कभी हम न ए
सनम तुम लोगे ना
जब कभी मेरे आंसू बहे
उन्हें पॉच लोगे ना
जब कभी उम्र ढल जायेगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम कुछ भी हो सनम
तुम दुर्र जाओगे ना
लो कसम कुछ भी हो सनम
तुम दुर्र जाओगे ना
तुम ही मेरी जान हो
तुम ही अरमान हो
तुम ही धड़कनों
में हो सनम
दिल का यह इरादा हैं
तुमसे मेरा वादा हैं
जीना मरना तेरे संग है सनम
जीना मरना तेरे संग है सनम.